The Indian team has been announced for the Test series against New Zealand. Ajinkya Rahane will be seen taking over the reins of the team in the first Test, while Virat Kohli will return to the team in the second match as captain. Rohit Sharma has been rested for this test series. At the same time, Shreyas Iyer, KS Bharat and fast bowler Pranamik Krishna have been included in the Test team for the first time. Jayant Yadav, who played the last Test match for India in 2017, has also been included in the team.
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की बागड़ोर संभालते हुए नजर आएंगे, जबकि विराट कोहली बतौर कप्तान दूसरे मैच में टीम में वापसी करेंगे। रोहित शर्मा को इस टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर, केएस भरत और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 2017 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले जयंत यादव को भी टीम में जगह दी गई है।
#IndvsNZ #TestSeries #Squad